उदयनगर: अवैध रूप से वृक्षों की कटाई करने पर हुई कार्यवाही
कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनकच्छ सुश्री ज्योति जाटव ने सोमवार दोपहर 2:00 बजे तहसील सोनकच्छ के अन्तगर्त अवैध रुप से हरे-भरे वृक्षो की कटाई की जाकर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं द्वारा मौके पर सलीम शाह पिता बल्लुशाह सोनकच्छ द्वारा बिना नगर परिषद सोनकच्छ एवं राजस्व विभाग के अनुमति के वृक्षों की कटाई एवं परिवहन में इस्तेमाल