पीरो: मध्य विद्यालय हसनबाजार में एचपीवी टीकाकरण के बाद दो बच्चियों की तबीयत फिर बिगड़ी, जांच के लिए जिले से पहुंची टीम
Piro, Bhojpur | Oct 12, 2025 मध्य विद्यालय हसनबाजार में एचपीवी टीकाकरण के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर दो छात्राओं की हालत अचानक खराब हो गई, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में भर्ती कराया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि कुमार की देखरेख में दोनों का इलाज जारी है।