पाकुऊ उत्पाद विभाग ने रद्दिपुर ओपी क्षेत्र के इच्छानगर में छापेमारी कर 35 लीटर देसी शराब को जप्त किया है, देसी शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसपर एसआई सन्नी तिर्की ने बुधवार रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के इच्छानगर में विश्वनाथ कोड़ा के घर छापेमारी की और साथ ही रंगे हाथ देसी शराब बनाने हुए विश्वनाथ कोड़ा को पकड़ कर उत्पाद विभाग लाया गया,एसआई सन्नी तिर्की ने बताया की देसी शराब बनाने को लेकर खबर मिली थी जिसको लेकर विभाग ने करवाई की है,सारी कानूनी करवाई पूरी कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत पाकुड को भेजा जाएगा।