स्पीति: जिस्पा में पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा, लाहौल के किसानों को मिलनी चाहिए राहत
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के किसानों बागवानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सब्जियां जब तक मंडी तक पहुंचती उस समय तक सब्जियां खत्म हो चुकी थी। यह बात लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने कही। उन्होने कहा बड़ी हैरानी का विषय है कि अभी तक कृषि विभाग व बागवानी विभाग ने किसानों को हुए नुक्सान का सर्वे नहीं किया।