राजातालाब: घर से स्कूल जाने के लिए निकली किशोरी गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपहरण का संदेह जताते हुए जंसा थाने में रविवार सुबह 10बजे मुकदमा दर्ज कराया है।  परिजनों के अनुसार, किशोरी सुबह करीब आठ बजे स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर किताब-कॉपी के साथ घर से निकली थी।