गुलाना: अकोदिया पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगाई रोक, मकर संक्रांति से पहले अभियान, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
अकोदिया पुलिस ने मकर संक्रांति से पहले प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री,भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया है। यह अभियान सोमवार दोपहर 1 बजे थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में शुरू किया गया। चाइनीज मांझा अपनी तेज धार और मजबूती के कारण बेहद खतरनाक होता है। पतंग उड़ाते समय इससे राहगीरों,दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों को गंभीर होते है।