पाली: सुंदर नगर विस्तार में सीवरेज के खुले ढक्कन से मोहल्ले वासी परेशान, महिलाओं ने जताई नाराज़गी
Pali, Pali | Sep 28, 2025 पाली शहर के सुंदर नगर में निजी स्कूल के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना बच्चों और वाहनों की आवाजाही होती है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह गड्डा सीवर लाइन के कारण हुआ है। रोजाना बच्चों का आना-जाना रहता है। लेकिन शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो पाया है।