बेगुं: शहरी सेवा शिविर अभियान के तहत बेगू नगर पालिका के नेहरू गार्डन में विधायक प्रतिनिधि ने पट्टे वितरित किए
शहरी सेवा शिविर अभियान के तहत बेग नगर पालिका के नेहरू गार्डन में विधायक प्रतिनिधि, एवं नगर पालिका ईओ द्वारा मंगलवार दोपहर 3 बजे पट्टे वितरित किए गए। नगर पालिका ईओ विष्णु कुमार यादव ने बताया क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ के द्वारा 13 तारीख को पट्टे वितरित किए गए थे। इनमें वंचित रहे परिवारों को विधायक प्रतिनिधि शंभू लाल धाकड़ के द्वारा पट्टे वितरित किए।