पाकुड़िया: एटिक भवन में पाकुड़िया में प्रखंड स्तरिय रवि फसल पर कार्यशाला आयोजित, जुटे प्रगतिशील किसान #kcc
Pakuria, Pakur | Nov 8, 2025 पाकुड़िया के एटिक भवन में प्रगतिशील किसानों की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय रवि फसल कार्यशाला का आयोजन सहायक तकनीकी प्रबंधक ओनल मरांडी की अध्यक्षता में किया गया। शनिवार चार बजे तक श्री मरांडी ने किसानों को केसीसी आवेदन शीघ्र जमा करने, कम पानी में अधिक पैदावार के लिए टपक सिंचाई अपनाने तथा किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया ।