नवाबगंज: जनपद इंटर कॉलेज हरख में शिक्षक की पिटाई से कक्षा 10वीं के छात्र का हाथ टूटा
बाराबंकी के जनपद इंटर कॉलेज हरख में एक शिक्षक द्वारा 10वीं कक्षा के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र के पिता मो. इस्लाम ने रविवार करीब 9 बजे आरोप लगाया है कि अध्यापक रविंद्र राय ने उनके 14 वर्षीय बेटे मो. उमर को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका दाहिना हाथ टूट गया और शरीर पर कई जगह चोटें आईं।मो. इस्लाम के अनुसार, यह घटना 24 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे हुई।