धौलपुर: आग लगने से घर में रखा सामान और नगदी जलकर खाक हो गया
डबो का पुरा मत्सूरा में कल को बिजली की केबल में फाल्ट होने से घर में आग लग गई। जिससे घर का सामान एवं नगदी जलकर राख हो गई। जिसे लेकर पीड़ित की ओर से बाड़ी थाना पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में योगेंद्र पुत्र मोहन सिंह कुशवाहा ने बताया है कि 30 नवम्बर को दोपहर करीब 3 बजे मेरे कच्चे मकान में विद्युत केवल में फॉल्ट होने के कारण आग लग गई। जिसस