सर्जना चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक पैदल चलने वालों की सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे ट्रैफिक पुलिस ने यह व्यवस्था फिलहाल प्रयोग के तौर पर लागू की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा, तो बैरिकेडिंग को आगे बढ़ाकर शहीद चौक तक विस्तारित किया जाएगा।