बुरहानपुर: भावांतर योजना के साथ सोयाबीन उपज खरीदी में किसानों की संख्या बढ़ी, व्यापारियों ने अधिक बोली लगाकर उपज खरीदी
बुरहानपुर अनाज मंडी में शासन द्वारा किसानों से भावांतर योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी की जा रही है। अनाज मंडी में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से भावंातर योजना में शामिल किसानों की उपज खरीदी की गई। व्यापारियों ने बोली लगाकर सोयाबीन खरीदा। अनाज मंडी प्रभारी समाधान सिसोदिया ने बताया कि शासन द्वारा 24 अक्टूबर से भावांतर योजना में किसानों से सोयाबीन की शुरूआत की गई है।