गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े से शुरु हुए विवाद ने अब हिंसक रूप ले लिया है। बीते रोज मनीष तिवारी पर फायरिंग और बेतहाशा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया,इस मामले में गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने आज 5 जनवरी दोपहर 3 बजे बताया कि दोनों परिवारों की शिकायत पर अलग अलग मामला दर्ज किया गया,विवेचना जारी है।