चांपा: गोविंदा गांव में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी, महुआ लहान किया नष्ट
जांजगीर चांपा की बम्हनीडीह पुलिस ने गोविंदा गांव में महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध महुआ लहान और शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन को जब्त किया है. पुलिस के द्वारा महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गोविंदा गांव में महुआ शराब बनाया जा रहा है।