सौसर: धनतेरस पर सौसर विधायक विजय चौरे ने स्थानीय कारीगरों का हौसला बढ़ाया
धनतेरस पर सौसर विधायक विजय चौरे ने की स्थानीय कारीगरों की हौसला-अफजाई आज नगर सौसर में धनतेरस के शुभ अवसर पर विधायक विजय चौरे शाम 5 बजे बाजार पहुंचे। उन्होंने स्थानीय कारीगरों से मिट्टी की भगवान गणेश-लक्ष्मी मूर्तियां, दीपक, और सजावटी वस्तुएं खरीदीं।विधायक चौरे ने इन हस्तनिर्मित वस्तुओं की गुणवत्ता की सराहना की और दुकानदारों से आत्मीय चर्चा भी की।उन्होंने