हनुमना: हनुमना तहसील के पटेहरा गांव में पति से परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
Hanumana, Rewa | Oct 31, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी पती की प्रताड़ना से परेशान महिला प्रतिमा पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।महिला ने एसपी को सिकायती पत्र देते हुऐ कहां की उसका पति रामानंद पटेल अक्सर नशे मे घर आता है और मारपीट करता है घर से भी निकलता है जिसकी रिपोर्ट कई वर्षों से वह पुलिस थाना मऊगंज में कर रही है।