कुंडा: महेवा मोहनपुर गांव की महिला ने बेटी के ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, की शिकायत
महेवा मोहनपुर निवासी कमला देवी ने सोमवार शाम 7 बजे सीओ कुंडा को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाए कि उनकी बेटी नीता की शादी नरौली गांव निवासी भीमसेन के साथ मई 2015 में हुई थी। तभी से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। और मारपीट के घर से भगाया जा रहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।