छतरपुर नगर: नाबालिग बेटी के अपहरण मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए महिला दंड भरते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची
भगवा थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा निवासी सीता गर्ग ने अपनी नाबालिग पुत्री कुमारी अनसूया गर्ग के अपहरण के मामले में न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी पिछले चार माह से अपने ननिहाल बिजावर में रह रही थी, जहां से आरोपी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गए। यह आवेदन आज 11 नवंबर दोपहर करीब 3:00 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया है।