विभूतिपुर: विभूतिपुर में अवैध जांच घरों का धंधा जारी, प्रशासन बेखबर
विभूतिपुर क्षेत्र में दर्जनों जांच घर अवैध रूप से चलता है। इसमें ना तो कोई एक्सपर्ट होते हैं और ना ही कोई पैथोलॉजिकल डिग्रीधारी। ऐसे में जांच के नाम पर बड़े पैमाने पर घायल मिल सामने आता है लेकिन लोगों की मजबूरी है कि इन्हीं जांच घरों में जांच करा कर डॉक्टर को संतुष्ट दिलाते हैं।