निवास: भारतीय स्टेट बैंक के सामने डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, ट्रक क्षतिग्रस्त, चालक को मामूली चोटें
Niwas, Mandla | Oct 1, 2025 निवास बरेला मार्ग के निवास नगर के भारतीय स्टेड बैंक निवास के सामने एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया उक्त हादसे में चालक को मामूली चोट आई हुई हैं साथ सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया बताया गया की मंगलवार की देर रात्रि एक बजे ट्रक शहपुरा की ओर से जबलपुर जा रहा था तभी हादसा हो गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई।