खंडवा नगर: दादाजी धूनी वाले मंदिर में मंगला आरती का हुआ भव्य आयोजन
खंडवा के प्राचीन दादाजी धूनी वाले मंदिर में मंगला आरती का आयोजन आज बुधवार सुबह 6:00 बजे किया गया। दादाजी धूनी वाले मंदिर संस्थान की तरफ से की गई इस मंगला आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती से पहले समाधि की सेवा स्नान करने के बाद समाधि को सजाया गया फिर आरती की गई।