घोड़ासहन: निमोईया गांव में हुई युवक की हत्या मामले में तीसरे अभियुक्त को भी किया गया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के निमोईया में 20 वर्षीय युवक विकाश कुमार उर्फ विक्की की हत्या कर शव को ललुआ स्थित नहर के किनारे साईकिल पर बोरा में डाल कर फेंक दिया गया था। जिस संदर्भ में घोडासहन थाना में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त तीसरा अभियुक्त राधेश्याम को रक्सौल-नेपाल बॉर्डर के समीप से गिरफ्तार किया गया है।