आमला तहसील में बोरी सारणी मार्ग 30 दिसम्बर कों 6 बजे करीब एक ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार कों जोरदार टक्कर मार दी है।जिससे युवक बेहोश हो गया है। और ट्रेक्टर चालक मौके के फरार हो गया है। युवक बाइक छोड़ 10 तक बाइक चलती रही है। प्रत्येक्षदर्शी संतोष ने बताया बाइक व ट्रेक्टर में टक्कर हुईं है.बाइक सवार जाजबोड़ी निवासी सानीराम इवने घायल हो गया है. उसे अस्पताल लाय।