दमोह: इकरार उस्ताद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री लखन पटेल मुख्य अतिथि रहे, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
दमोह शहर के आंबेडकर चौक स्थित मानस भवन में गुरुवार रात इकरार उस्ताद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री लखन पटेल मुख्य अतिथि रहे। खेल, कला-संस्कृति, समाजसेवा और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने इकरार उस्ताद के जीवन और दमोह के लिए उनके योगदान को याद किया। मौजूद प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।