डौण्डीलोहारा: डौंडीलोहारा ब्लॉक के गाँव में भक्ति और उल्लास के साथ विराजी माँ दुर्गा, नवरात्र के पहले दिन दिखा उत्साह
नवरात्र पर्व का आगाज गाँव में भक्ति और उमंग के साथ हुआ। सोमवार को प्रथम दिन समितियों द्वारा माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमाएँ स्थापित की गईं। ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों के बीच माँ दुर्गा का विधिवत आह्वान किया गया। मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्ति रस में डूबे ग्राम भेड़ी के ग्रामीणों ने माँ के जयकारों से गूंज उठा।