मुंगेली: मुंगेली में आंतरिक शिकायत समिति का गठन अनिवार्य किया गया
मुंगेली. 10 नवम्बर 2025 दिन सोमवार 11 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जिले के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी संस्थाओं, कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आंतरिक शिकायत समिति का गठन अनिवार्य कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यह जानकारी दी।