सुठालिया: सुठालिया के भंवास में सड़क पर कीचड़ और पानी भरा, ग्रामीण निकलने को मजबूर, वीडियो वायरल
सुठालिया तहसील क्षेत्र भंवास में रोड पर कीचड़ और पानी जमा हो गया उसी में से ग्रामीण लोग निकल रहे हैं। जिसका स्थानीय पंचायत और सरपंच सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं कीचड़ गंदगी का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर रविवार शाम 6:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, लिखा कि बीच रोड पर पानी भरा है कोई ध्यान नहीं दे रहा है कैसे विकास होगा।