सिमडेगा के मनोहर रोड बानो स्थित के सोनी ज्वेलर्स नामक दुकान में लाखों रुपए की ज्वेलर्स चोरी का मामला प्रकाश में है। घटना सोमवार की रात 8:00 बजे की है इधर पूरा वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया ।बताया गया कि दुकानदार सारा ज्वेलरी बैग में भरकर बगल के दुकान से माचिस लेने गया इसी दौरान चोर ने मौका देखकर घटना को अंजाम दे दिया पुलिस जांच कर रही है।