बेरमो: बड़वाबेड़ा में कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी, कोयला चोरों में हड़कंप, 50 टन अवैध कोयला जब्त
Bermo, Bokaro | Nov 9, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के खासमहल स्थित बड़वाबेड़ा में कोयला चोरी के खिलाफ सीसीएल के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला जब्त की गई है।इधर इस छापेमारी से चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।रविवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार यह छापेमारी की गई है।