रोहतक: रोहतक-जम्मू कटरा हाईवे पर दुर्घटना में मृत चारों युवकों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
Rohtak, Rohtak | Oct 12, 2025 जम्मू कटरा हाईवे पर एक्सीडेंट में मारे गए चार यूवको का एक साथ गांव में शवों का अंतिम संस्कार किया गया और एक साथ ही चारों को चिता में मुखग्नि दी गई हादसे में पूरे गांव में गमगीन माहौल है। दरसल जम्मू कटरा हाईवे पर दुर्घटना में रोहतक जिले के घीलोड गांव के चार युवको की एक साथ मौत हो गई थी अब चारों का गांव में एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया है।