आलोट: कुछ दिन पहले फरार हुए युवक-युवती के मामले में युवती पक्ष ने थाने का घेराव किया, कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया
Alot, Ratlam | Nov 1, 2025 27 अक्टूबर 025 को हीरो शोरूम में कार्यरत राजेश प्रजापत निवासी बाजपुर और आलोट निवासी दूसरे समुदाय की एक युवती एक साथ शोरूम से लापता हो गए। दोनों एक साथ काम करते थे।इसके बाद युवती के परिजनों ने 27 अक्टूबर को ही आलोट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले ढीलाई बरत रही है जिस समुदाय में नाराज की व्यक्त हुई।