गुमला: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन
Gumla, Gumla | Nov 27, 2025 मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें की संजीव मालानी,संजना मालानी,शंकर अग्रवाल,भूषण नर्सरिया,पंकज साबू,राहुल मालानी,मोहम्मद राजा और अन्य लोगों ने बी रक्तदान किया.मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान प्रभारी ने कहा की रक्तदान हर तीन महीने पर करना चाहिए जिससे बीपी शुगर होमोग्लिम और हार्ट अटैक का कम खतरा कम होता है