महाराजगंज: पहरावां नैया नाला पुल के पास स्कूटी सवार युवक से अज्ञात लोगों ने की छिनैती, पुलिस मामले की कर रही जांच
10 नवंबर सोमवार दोपहर 1:00 बजे मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है, कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं, कि दिनदहाड़े एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि दबंग युवकों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। तथा उसकी स्कूटी को भी तोड़ दिया गया। तथा उसकी पर्स व मोबाइल भी छीन लिया गया।