बालोद: जगन्नाथपुर में तंत्र-मंत्र ठगी का बड़ा खुलासा, 2022 से बंद कमरे में मिला तंत्र-मंत्र का सामान, आरोपियों की तलाश जारी
जगन्नाथपुर में गड़ा धन दिलाकर करोड़पति बनाने के नाम पर हुई ठगी के मामले में बालोद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान उस मकान का कमरा खोला गया, जो जुलाई 2022 से बंद था। कमरे में तंत्र-मंत्र का सामान, खोदा हुआ गड्ढा और मिट्टी में गड़ा नारियल मिला, जिससे स्पष्ट हो गया कि ठगी का पूरा खेल इसी कमरे में किया गया था।