संभल: गुन्नौर थाना इलाके में दो पक्षों के बीच मामूली कासुनी के बाद मारपीट, 9 लोग घायल, पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मामूली कहां सनी दो पक्ष में हुई गाली गलौज के बाद मारपीट 1 पक्ष के पांच दूसरे जिला अस्पताल से हाई सेंटर रेफर किया दोनों पक्ष में पुरानीरंजिश बताई जा रही है थाना गुन्नौर बबराला इलाके के रहने वाले हैं फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उनका मेडिकल और इलाज चल रहा है मामूली विवाद इस कदर बड़ा की मारपीट पर आमादा हुए बृहस्पतिवार 5:30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती