एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि बरोट में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर जाकर देखा कि यह आग दमकल चौकी से 40 किलोमीटर दूर गांव व डाकघर बरोट उप तहसील टीकन जिला मण्डी में खेम सिंह सपुत्र चाकू राम के मकान में आग लगी थी जिसे दमकल टुकड़ी ने वाहन के पम्प को चलाकर मदद से की मदद से आग पर पानी का छिड़काव करके आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।