बसेड़ी: पशुबाड़े की ढही कच्ची दीवार, 7 भेड़ों की हुई मौत, प्रशासन से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
Baseri, Dholpur | Sep 29, 2025 बसेडी सड़क मार्ग पर कुनुकुटा ग्राम पंचायत के बघेलपुरा गांव में पशुबाड़े की कच्ची दीवार ढहने से हादसा हुआ है। इस दौरान मलबे में दबने से 7 भेड़ो की मौत हो गई। रविवार देर रात्रि को हुई घटना से पीड़ित के परिजनों में हड़कंप मचा रहा। ऐसे में भेड़ पालक श्रीनिवास पुत्र पतिराम बघेल का बड़ा नुकसान हुआ है। पीड़ित ने घटना को लेकर प्रशासन को सूचना दी है।