बगहा: बगहा में अजगर ने बकरी को निगला, क्षेत्र में मचा हड़कंप
खबर बगहा से है जहां एक चौका देने वाली खबर सामने आई है दर्शल वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन सेट कॉलोनी के निकट पुराना पावर हाउस में एक बकरी को चरने के क्रम में एक अजगर ने अपना निवाला बना लिया है इसके बाद हड़कंप बच गया बकरी के आवाज सुनकर स्थानीय कर्मियों पहुंचे तो देखा की अजगर ने बकरी को पूरी तरह से निग़ल गया है घटना सोमवार के दोपहर तीन बजे की बताई जा रही हैं