कैराना: कैराना कोतवाली पुलिस ने बसेड़ा गांव में घर में घुसकर फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी राजुल ने अगस्त माह में विपक्षियों द्वारा उसके घर में घुसकर फायरिंग करने और परिवार के सदस्यों के बाल—बाल बचने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।