सिरदला: सड़क नहीं तो वोट नहीं: भटोनियां गांव में उबाल, पोस्टरों से गूंजा गांव- ‘नेता जी अब वादा नहीं, सड़क चाहिए!
Sirdala, Nawada | Sep 15, 2025 सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना क्षेत्र के भटोनियां गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखने लगा है। आजादी के 77 साल बाद भी गांव में सड़क नहीं बनने से परेशान ग्रामीणों ने गांव के चारों ओर बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगा दिए हैं। पोस्टरों पर लिखा है – "सड़क नहीं तो वोट नहीं," "वोट मांगने मत आना, पहले सड़क बनाना," सोमवार 8 बजे am