मोहनिया: रवि शंकर ने कहा- जीतने के बाद पार्टी छोड़ने की बातें बेबुनियाद हैं, महागठबंधन का आभारी हूं
Mohania, Kaimur | Oct 29, 2025 निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान ने बुधवार की दोपहर 3:30PM पर कहा मैं तेजस्वी जी और महागठबंधन का आभार जीवन भर नहीं भूल सकता जिन्होंने मुझे इस लायक समझा और समर्थन दिया बिहार में मोहनिया विधानसभा को नंबर वन बनाना है अगर कोई बोल रहा है कि जीतने के बाद मैं पार्टी छोड़कर चला जाऊंगा तो यह सब गलत और बेबुनियाद है,श्वेता सुमन जी का नामांकन पेपर में त्रुटि कारण छंटा