पचपदरा आरएलपी नेता थान सिंह डोली का अरावली बचाने को लेकर जारी वीडियो संदेश शुक्रवार शाम 5:30 बजे पचपदरा जिला मुख्यालय पर वायरल हो रहा है। पचपदरा आरएलपी नेता थान सिंह डोली ने कहा भारत की सबसे प्राचीन पर्वतमाला अरावली आज सिर्फ़ प्राकृतिक नहीं, बल्कि नीतिगत हमलों का सामना कर रही है। 100 मीटर ऊँचाई से कम पहाड़ियों को “पहाड़” न मानने जैसी व्याख्याएँ...।