क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सवारियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला सामने आया है, जहां निजी बस चालक ने बीच सड़क पर बस रोककर युवक के साथ मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने अचानक बस को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया और बस में बैठी सवारियों में दहशत का माहौल बन गया।