हुज़ूर: रीवा: नवरात्रि पर पद्मधर पार्क में दो दिवसीय रास-रात्रि गरबा महोत्सव, सत्यम डांस एकेडमी करेगी आयोजन
Huzur, Rewa | Sep 15, 2025 मां भद्रकाली को प्रसन्न करने दो दिवसीय रास रात्रि गरबा का आयोजन नवरात्रि पर्व में सत्यम डांस एकेडमी द्वारा शहर के हृदय स्थल पदमधर पार्क में 23 व 24 सितंबर को वरिष्ठ समाजसेवी व हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू भैया के संरक्षण में किया जा रहा है। उक्त जानकारी सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कार्यक्रम के आयोजक कल्पना पांडे शीतल मेहर