खमनोर: संभागीय आयुक्त केवलरामानी के हाथों पट्टे और लाभ मिलने से मचीन्द के ग्रामीणों के चेहरे खिले
संभागीय आयुक्त केवलरामानी के हाथों पट्टे और लाभ, मचीन्द के ग्रामीणों के खिले चेहरे। सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी ने आज ग्राम पंचायत मचीन्द में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में शिरकत की। उनके साथ जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिला।