कलेक्ट्रेट परिसर में,सोमवार को हरचंदपुर थाने की,पुलिस की कार्यशैली और मनमानी को लेकर यहां पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी ने,दर्जनों ग्रामीणों के साथ डीएम ऑफिस पहुंचकर,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नारे लगाते हुए,धरना प्रदर्शन किया और पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंप कर,कार्रवाई किए जाने की मांग की है।बताया कि दलितों पर किया जा रहा उत्पीड़न।