कहरा: सपटीयाही साहपुर रोड पर भीषण सड़क हादसे में 55 वर्षीय ललन चौधरी की दर्दनाक मौत, सदर अस्पताल में थे तैनात
सपटीयाही साहपुर रोड पर भीषण सड़क हादसे में 55 वर्षीय ललन चौधरी की दर्दनाक मौत सदर अस्पताल में गार्ड के पद पर थे तैनात मृतक की पहचान मुरली वसंतपुर वार्ड नं 13 के निवासी के रूप में की गई बताया जा रहा है कि मृतक साइकिल से अपने घर लौट रहे थे मृतक ललन चौधरी सदर अस्पताल में गार्ड के पद पर कार्यरत थे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे