ओट: औट के थलौट में ब्यास नदी के किनारे गिरी गाड़ी, ड्राइवर सुरक्षित
Aut, Mandi | Oct 20, 2025 औट के थलौट में एक गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी जो व्यास नदी के किनारे खड़ी हो गई। आपको बता दें कि गाड़ी में ड्राइवर सवार था जो सुरक्षित बताया जा रहा है। वही औट पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गई है की गाड़ी किन कारणों से सड़क से नीचे गिरी है। घटना के बाद ही लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं ड्राइवर सुरक्षित है।