भादरा: बालिका के साथ स्कूल में अश्लील द्रुव्यवहार, गोगामेड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज
गोगामेड़ी पुलिस थाना में सोमवार को दोपहर में 12 बजे एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है उसकी लड़की गांव के एक निजी स्कूल में कक्षा 6 वी में पढ़ती है । इस स्कुल में सुभाष पुत्र फुलाराम पढ़ाता है उसकी पुत्री 13 सितंबर को स्कूल से लोटकर लगभग तीन बजे अपनी मम्मी को रोते हुए बताया कि आज स्कुल के दफतर मे सुभाष ने गन्दी नियत दुर्व्यवहार किया।